राजौरी में सेना की पहल से सपने पूरे कर रहे युवा, मुफ्त कोचिंग की सुविधा बनी मददगार
राजौरी, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आर्थिक तंगी के कारण सपने पूरे न कर पाने वाले युवाओं के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा संजीवनी बन गई है। यहां अधिकतर युवक-युवतियां डॉक्टर बनने के लिए नीट की तैयारी कर रहे हैं। व्हाइट नाइट कोर सेंटर फॉर एक्सीलेंस में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग दी जा रही है।