इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइट्स लेट और कई रद्द, कंपनी ने मांगी माफी
नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पिछले कई दिनों से भारी मुश्किलों में घिरी हुई है। तकनीकी खराबी, बड़े एयरपोर्टों पर जबरदस्त भीड़ और ऑपरेशनल मजबूरियों की वजह से उसकी सैकड़ों उड़ानें रोज घंटों देरी से चल रही हैं, जबकि दर्जनों फ्लाइट्स को पूरी तरह रद्द करना पड़ रहा है। इस कारण कंपनी ने बुधवार को आधिकारिक बयान जारी कर यात्रियों से माफी मांगी है।