पीएम मोदी राजकोट में 11 जनवरी को करेंगे रीजनल वाइब्रेंट समिट का शुभारंभ: जीतू वाघाणी
राजकोट, 1 जनवरी (आईएएनएस)। सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के औद्योगिक और आर्थिक विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से 11 जनवरी से राजकोट में रीजनल वाइब्रेंट समिट का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस समिट की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। गुजरात के मंत्री जीतू वाघाणी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में रोड शो की योजना बनाई जा रही है।