24 जनवरी 1950: राष्ट्रगान की स्वीकृति और पहले राष्ट्रपति के साथ भारत ने रचा लोकतांत्रिक इतिहास
नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। कुछ तारीखें सिर्फ कैलेंडर में दर्ज एक नंबर नहीं होती हैं, वे देश के लिए काफी खास होती हैं। साल 1950 में 24 जनवरी की तारीख भी ऐसी ही एक तारीख है, जब आजाद भारत ने अपने लोकतांत्रिक सफर को स्थायी प्रतीक और सशक्त नेतृत्व के साथ दिशा दी। इसी दिन देश ने जन गण मन को राष्ट्रगान के रूप में स्वीकार किया और डॉ. राजेंद्र प्रसाद के रूप में स्वतंत्र भारत को उसका पहला राष्ट्रपति मिला।