नीमच में भावांतर योजना से अन्नदाता खुश, बोले- सरकार किसानों के आर्थिक हित में उठा रही बड़े कदम
नीमच, 13 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के देवास से भावांतर योजना की राशि ट्रांसफर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गुरुवार को नीमच की नई कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के किसानों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। नीमच जिले के 1012 पंजीकृत किसानों को भावांतर योजना के तहत 12,516.64 क्विंटल विक्रय पर कुल 1,24,71,907 रुपए की राशि का ट्रांसफर किया गया।