सिंहावलोकन 2025: हादसों ने देश को दिया गहरा जख्म, काल बनकर आया जून महीना और गईं सैकड़ों जान
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2025 में एक ओर देश ने कई उपलब्धियां हासिल की, वहीं दूसरी ओर उम्मीदों से ज्यादा घाव देकर गया। कहीं आस्था की भीड़ जानलेवा बन गई, कहीं जश्न मातम में बदल गया, तो कहीं तकनीक और लापरवाही ने सैकड़ों घरों के चिराग बुझा दिए। इन घटनाओं में प्रयागराज महाकुंभ की भगदड़ से लेकर हाल के दिनों में गोवा के नाइट क्लब में हुआ अग्निकांड शामिल है। दिसंबर के महीने में भी कई बड़े हादसों में बड़ी संख्या में लोगों की जानें गंवाईं।