बिहार में सिर चढ़कर बोला पीएम मोदी का जादू, जहां-जहां की रैलियां, वहां एनडीए की बल्ले-बल्ले
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर आ रहे रुझानों में एनडीए बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है, जबकि महागठबंधन को करारा झटका लगता नजर आ रहा है। शुक्रवार दोपहर 2.40 बजे तक भाजपा 92 और जदयू 80 सीटों पर आगे है। खास बात यह है कि बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू साफ-साफ देखने को मिला है।