उत्तराखंड: सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए 227.73 करोड़ रुपए की धनराशि का दिया अनुमोदन
देहरादून, 7 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में बुनियादी ढांचे और प्रशासनिक विकास को गति देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी है। हरिद्वार गंगा कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत रोडी बेलवाला क्षेत्र के पुनरुद्धार और विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 59.11 करोड़ रुपए की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस परियोजना का उद्देश्य गंगा तट क्षेत्र का सौंदर्यीकरण, सुव्यवस्थित विकास और श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।