जीएसटी कटौती के बाद मदर डेयरी ने ट्रेटा पैक दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर घटाए

जीएसटी कटौती के बाद मदर डेयरी ने ट्रेटा पैक दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर घटाए

नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। देश की दिग्गज दुग्ध कंपनियों में से एक मदर डेयरी ने ट्रेटा पैक दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। कंपनी की ओर से यह कदम अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों के बाद उठाया गया है, जिसमें काफी सारे उत्पादों पर टैक्स में कटौती की गई है।

जीएसटी सुधार भारत के जलवायु लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम: केंद्र

September 16, 2025 3:22 PM

नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, जीएसटी सुधार रिन्यूएबल एनर्जी, वेस्ट मैनेजमेंट, बायोडिग्रेडेबल उत्पाद और ग्रीन मोबिलिटी को अधिक किफायती और सुलभ बनाकर भारत के जलवायु लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लागत में कटौती, घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहित करने और सस्टेनेबल इंडस्ट्रीज को समर्थन प्रदान कर नए बदलाव प्रदूषण नियंत्रण समाधानों को अपनाने में तेजी लाएंगे।

बॉक्स ऑफिस पर 'मिराय' का दबदबा, 'लोका' का भी जलवा बरकरार, जानिए कौन सी फिल्म रही सबसे आगे

September 16, 2025 9:36 AM

मुंबई, 16 सितंबर (आईएएनएस)। इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में दर्शकों को अपनी ओर खींच रही हैं। एक तरफ जहां एक्शन और थ्रिलर से भरी फिल्मों का असर बना हुआ है, वहीं लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्मों की टक्कर ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। खासकर साउथ की फिल्म 'मिराय' ने रिलीज के साथ ही जो तूफान मचाया है, उसने कई बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

लगातार दूसरी बार वैशाली ने जीता फिडे ग्रैंड स्विस खिताब, पीएम मोदी ने ऐतिहासिक उपलब्धि को सराहा

September 16, 2025 9:19 AM

नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू को लगातार दूसरी बार फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2025 जीतकर इतिहास रचने के लिए बधाई दी है। उन्होंने इसे 'उत्कृष्ट उपलब्धि' बताया है।

September 16, 2025 1:34 PM

PM Modi के birthday के मौके पर सूरत में Blood donation

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में सूरत शहर पुलिस की ओर से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी शामिल हुए। रक्तदान करने वाले पुलिस अधिकारियों का मानना है कि पीएम मोदी देश के लिए इतना कुछ कर रहे है तो हम भी कानून व्यवस्था के साथ लोगो की सेवा की जिम्मेदारी निभा रहे है। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिवस को सेलिब्रेट करने के लिए सूरत पुलिस की ओर से यह सेवा कार्य किया जा रहा है ताकि लोगो को रक्त की जरूरत पड़ने पर उपलब्ध कराया जा सके।