पश्चिम मेदिनीपुर में पीएमजीएसवाई के तहत शुरू हुआ सड़क निर्माण
पश्चिम मेदिनीपुर, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम मेदिनीपुर में खड़गपुर सबडिवीजन के पडाडीहा से बांसपात्री तक 5.869 किलोमीटर लंबी सड़क के रेनोवेशन और निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत बनाए जा रहे इस प्रोजेक्ट में चार नई पुलिया का भी निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना पर 5 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी।