पीएम मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली में भाजपा की विशेष तैयारी, नेताओं ने दी बधाई

पीएम मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली में भाजपा की विशेष तैयारी, नेताओं ने दी बधाई

नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देशभर में सेवा पखवाड़ा उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इस मौके पर दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 स्थित भगवत धाम वृद्ध आश्रम में दिल्ली हज कमिटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने बुजुर्गों के साथ समय बिताया।

'सामान्य टिकट पर यात्रा की थी', पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर सीआर पाटिल ने याद किया पुराना किस्सा

September 16, 2025 9:12 PM

गांधीनगर, 16 सितंबर (आईएएनएस)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने इस उपलक्ष्य में देश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हर वर्ग के लोग उनसे जुड़ी अपनी यादें साझा कर रहे हैं। गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने प्रधानमंत्री से जुड़ी अपनी एक याद उनके जन्मदिन पर विशेष रूप से साझा की है।

नागार्जुन अक्किनेनी ने पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं, साझा की 2014 की मुलाकात की यादें

September 16, 2025 8:20 PM

मुंबई, 16 सितंबर (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन से एक दिन पहले उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक वीडियो और पीएम मोदी के साथ ली गई तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने 2014 में गांधीनगर में हुई अपनी पहली मुलाकात की यादें ताजा कीं।

टीम इंडिया की मुख्य प्रायोजक बनी 'अपोलो टायर्स', बीसीसीआई ने किया ऐलान

September 16, 2025 5:54 PM

मुंबई, 16 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को अपोलो टायर्स का नाम टीम इंडिया के नए प्रमुख प्रायोजक के रूप में घोषित किया। अपोलो ने टीम इंडिया के प्रमुख प्रायोजक के रूप में ड्रीम 11 को रिप्लेस किया है।

September 16, 2025 1:34 PM

PM Modi के birthday के मौके पर सूरत में Blood donation

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में सूरत शहर पुलिस की ओर से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी शामिल हुए। रक्तदान करने वाले पुलिस अधिकारियों का मानना है कि पीएम मोदी देश के लिए इतना कुछ कर रहे है तो हम भी कानून व्यवस्था के साथ लोगो की सेवा की जिम्मेदारी निभा रहे है। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिवस को सेलिब्रेट करने के लिए सूरत पुलिस की ओर से यह सेवा कार्य किया जा रहा है ताकि लोगो को रक्त की जरूरत पड़ने पर उपलब्ध कराया जा सके।