सावधान! फर्जी है वायरल हो रहा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पत्र, पीआईबी ने किया फैक्ट चेक
नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट चेक यूनिट ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पत्र को झूठा बताया है। दावा किया गया था कि पत्र कथित तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह को लिखा है, लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने साफ किया है कि यह पत्र फर्जी है।