10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए, आयकर में हुआ ऐतिहासिक सुधार : राष्ट्रपति

10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए, आयकर में हुआ ऐतिहासिक सुधार : राष्ट्रपति

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। संसद का बजट सत्र आज यानी 28 जनवरी से औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। यह सत्र दो चरणों में आयोजित होगा और 2 अप्रैल 2026 तक चलेगा। बजट सत्र की शुरुआत संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण से हुई। इसके बाद 1 फरवरी को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री आम बजट पेश करेंगी।

भारत-ईयू एफटीए से यूरोप के 572.3 अरब डॉलर के दवा बाजार तक पहुंच के द्वार खुले

January 28, 2026 12:41 PM

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से भारत को यूरोप के 572.3 अरब डॉलर के दवा और मेडिकल उपकरण बाजार तक पहुंच मिल गई है। सरकार के अनुसार, इससे भारतीय दवा उद्योग को बड़ी ताकत मिलेगी।

चिन्मयी श्रीपदा ने अरिजीत सिंह को बताया शानदार इंसान, प्लेबैक सिंगिंग संन्यास पर हुईं भावुक

January 28, 2026 9:48 AM

मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से अचानक संन्यास की घोषणा के बाद संगीत जगत में हलचल मच गई है। इस फैसले पर उनके फैंस के साथ ही कई हस्तियों ने भी प्रतिक्रिया दी है। गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने न केवल अरिजीत सिंह को बेहतर इंसान बताया बल्कि वह उनके प्लेबैक सिंगिंग संन्यास पर काफी भावुक भी नजर आईं।

ऑस्ट्रेलियन ओपन: जेसिका पेगुला ने अमांडा अनिसिमोवा को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई

January 28, 2026 12:09 PM

मेलबर्न, 28 जनवरी (आईएएनएस)। जेसिका पेगुला ने पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल में पेगुला ने अमांडा अनिसिमोवा को 6-2, 7-6(1) से हराया।

January 22, 2026 11:44 PM

Jammu-Kashmir में 10 जवान शहीद, खाई में गिरा सेना का वाहन!

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां भारतीय सेना का एक वाहन भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में देश ने अपने 10 जांबाज सैनिकों को खो दिया, जबकि कई अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा डोडा जिले के भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर खन्नी टॉप के पास उस वक्त हुआ, जब सेना का वाहन ऑपरेशनल ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था। बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 17 जवान सवार थे, जो ऊंचाई पर स्थित चौकी की ओर जा रहे थे। रास्ते में खन्नी टॉप के पास मौजूद दुर्गम इलाके और तीव्र मोड़ पर वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क से फिसलकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरा।#JammuKashmir #DodaAccident #IndianArmy #MartyrsOfNation #SaluteToHeroes #ArmyBravehearts #NationMourns