रांची वनडे में 17 रन से जीती भारतीय टीम, लड़कर हारी दक्षिण अफ्रीका
खेलक्रिकेटNovember 30, 2025 10:17 PM

रांची वनडे में 17 रन से जीती भारतीय टीम, लड़कर हारी दक्षिण अफ्रीका

रांची, 30 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, रांची में खेले गए पहले वनडे में 17 रन से हराकर 3 तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

नवंबर में यूपीआई ट्रांजैक्शन में 32 प्रतिशत का शानदार उछाल, 20 अरब से ज्यादा हुए लेन-देन

December 1, 2025 10:43 AM

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। नए महीने की शुरुआत के साथ नवंबर के यूपीआई आंकड़े भी जारी हो गए हैं। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष नवंबर में यूपीआई ट्रांजैक्शन में सालाना आधार पर 32 प्रतिशत का शानदार उछाल दर्ज किया गया। बीते महीने कुल 20.47 अरब यूपीआई ट्रांजैक्शन हुए।

बर्थडे स्पेशल : 'एशिया इलेक्ट्रिक' वाले शिवमणि, जिनकी ताल पर थिरकती है दुनिया

December 1, 2025 12:05 AM

मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘ड्रम्स शिवमणि’ कोई नया या अपरिचित नाम नहीं है। अपनी जादू भरी ताल पर दुनिया को थिरकाने वाले अनंतकृष्णन शिवमणि का बर्थडे 1 दिसंबर को है।

ऑपरेशन सद्भावनाः डोडा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, कर्नल महिपाल सिंह भाटी बोले-खेलते रहना जरूरी

December 1, 2025 10:36 AM

डोडा, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 'ऑपरेशन सद्भावना' के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इस दौरान सीओ26आरआर कर्नल महिपाल सिंह भाटी मौजूद रहे हैं, जिन्होंने युवाओं की तारीफ की और उम्मीद जताई कि भविष्य में जम्मू-कश्मीर के कई युवा राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलें।

November 27, 2025 11:45 PM

"बाबरी मस्जिद नहीं, Bengal में Ram Mandir बनेगा", BJP नेता का बड़ा ऐलान!

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शुरू हुआ विवाद अब धीरे-धीरे पूरे देश में चर्चा का विषय बनता जा रहा है। मामला TMC विधायक हुमायूं कबीर के एक बयान से शुरू हुआ, जिसके बाद जिले के बेलडांगा इलाके में “बाबरी मस्जिद शिलान्यास” के पोस्टर लग गए। इन पोस्टरों में 6 दिसंबर को के मस्जिद शिलान्यास समारोह का ज़िक्र है, पोस्टर में आयोजक के तौर पर खुद टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर का नाम लिखा गया है। वहीं इस मामले पर IANS से बातचीत में हुमायूं कबीर ने बताया कि तीन साल में मस्जिद निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। वहीं TMC विधायक के बयान के बाद, मुर्शिदाबाद जिले के BJP नेता शंखवाह सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में राम मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि इस कार्यक्रम में राज्य और केंद्र स्तर के कई मंत्री, संत और प्रमुख नेता शामिल होंगे।#BabriMasjid #WestBengal #RamMandir #TMCVSBJP #BengalPolitics