January 8, 2026 6:21 PM
प्रयागराज में लगातार ठंड और घने कोहरे का दौर जारी है। कड़ाके की ठंड और गलन से आमजनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। विज़िबिलिटी घटने से सड़क और लोगों की आवाजाही पर असर पड़ा है। कई जगह लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे का असर बना रह सकता है।इस वीडियो में देखें–प्रयागराज में घना कोहरागलन और ठिठुरन की स्थितिलोगों की परेशानियांPrayagraj cold wave, Prayagraj fog, Prayagraj weather, उत्तर प्रदेश कोहरा, प्रयागराज ठंड, cold wave UP, UP weather news, घना कोहरा, कोहरे में प्रयागराज, Prayagraj news, winter in UP, गलन से जनजीवन प्रभावित, cold wave India#Prayagraj #ColdWave #Fog #UPWeather #WinterUpdate #प्रयागराज#ठंड #कोहरा #यूपी_न्यूज़ #मौसम_अपडेट