दिल्ली: तुर्कमान गेट इलाके में अवैध निर्माण तोड़ने के बाद मलबे को हटाने की कार्रवाई, भारी पुलिस बल तैनात
नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में तनाव के बीच नगर निगम (एमसीडी) की बुधवार सुबह तक कार्रवाई जारी रही। सुबह एमसीडी के बुलडोजर रात में तोड़े गए अवैध निर्माण के मलबे को हटाने में लगे रहे। इस बीच, सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती रही।