'देख तेरे संसार की हालत…' लिखने वाला कवि खुद जीवन की सबसे कड़वी सच्चाई का बना शिकार
नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। 1943 में फिल्म 'किस्मत' रिलीज हो चुकी थी और देश भर के सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ रही थी। इस फिल्म की सफलता का श्रेय इसके साहसी और क्रांतिकारी गीत को दिया जा रहा था। 'आज हिमालय की चोटी से फिर हमने ललकारा है। दूर हटो ऐ दुनिया वालों हिंदुस्तान हमारा है।'