बैंक ऑफ अमेरिका ने अदाणी ग्रुप की कवरेज शुरू की, 'ओवरवेट' की दी रेटिंग
नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। बैंक ऑफ अमेरिका (बोफा) ग्लोबल रिसर्च ने अदाणी ग्रुप की कवरेज शुरू कर दी है, साथ ही कुछ यूएस डॉलर बॉन्ड्स को 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है। इसकी वजह समूह का मजबूत आधार और एसेट बेस और कठिन बाजार चुनौतियों के बावजूद फंड जुटाने की क्षमता है।