आईसी-814 हाईजैक: 26 साल पहले का वह भयावह संकट जो आज भी झकझोर देता है, तीन आतंकियों की रिहाई
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 1999, 24 दिसंबर की शाम... काठमांडू से नई दिल्ली आ रही इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी-814 ने जैसे ही उड़ान भरी, किसी को अंदाजा भी नहीं था कि यह यात्रा सबसे भयावह बंधक संकटों में दर्ज होने वाली है। 190 यात्रियों और चालक दल को लेकर उड़ान भरी यह विमान 31 दिसंबर तक चला। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।