राजद नेता तेजस्वी यादव बोले- बिहार में बदलाव के लिए वोट, जनता दे रही महागठंबधन को आशीर्वाद
पटना, 9 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि पार्टी का सकारात्मक माहौल है और इस बार बदलाव के लिए वोट दिया जा रहा है। उन्होंने वीवीपैट पर्चियां मिलने और जगह-जगह सीसीटीवी गायब होने की जानकारी के बाद चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए।