प्रवासी भारतीय दिवस: पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रवासियों की भूमिका को मिली नई पहचान, राष्ट्र निर्माण में योगदान पर रहा जोर
नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। अपनी सांस्कृतिक विरासत व परंपराओं के साथ जुड़ाव और विदेशी धरती पर प्रगति के नए अध्याय लिख रहे अप्रवासी भारतीयों पर गर्व करते हुए शुक्रवार को 'प्रवासी भारतीय दिवस' मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले कुछ वर्षों में खास पहचान मिली है।