चंडीगढ़ में घने कोहरे से उड़ानें प्रभावित: इंडिगो ने जारी की यात्रा सलाह, यात्री अपडेट रहें
चंडीगढ़, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ घना कोहरा छा गया है, जिससे चंडीगढ़ सहित कई शहरों में हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इंडिगो एयरलाइंस ने बुधवार रात यात्रियों के लिए विशेष यात्रा सलाह जारी की है, जिसमें चंडीगढ़ में कम विजिबिलिटी और कोहरे के कारण फ्लाइट शेड्यूल पर पड़ रहे असर की जानकारी दी गई है।