थेरैप्यूटिक फास्टिंग : भूखा रहना नहीं, शरीर की सफाई और ताकत देने की कुंजी
नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। प्रकृति के जरिए शरीर की खुद की हीलिंग पावर को सक्रिय करने को नेचुरोपैथी कहते हैं। इसका सबसे बड़ा सिद्धांत है कि हमारा शरीर खुद से ठीक होने की क्षमता रखता है, बस उसे सही माहौल और समय चाहिए।