बीकेएस आयंगर: वह योग ऋषि जिसने 'अयंगर योग' को दिलाई वैश्विक पहचान
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। 20वीं सदी के मध्य की बात है। लंदन में एक विश्व-प्रसिद्ध वायलिन वादक अपने करियर के सबसे बड़े संकट से जूझ रहा था। तनाव और थकान ने उनके शरीर को जकड़ लिया था। इस महान कलाकार का नाम था येहुदी मेनुहिन। जब उन्हें भारत के एक दुबले-पतले, लेकिन असाधारण रूप से समर्पित योग गुरु बीकेएस आयंगर से मिलवाया गया, तो शायद उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह मुलाकात केवल उनका करियर ही नहीं, बल्कि वैश्विक योग की दिशा हमेशा के लिए बदल देगी।