गुजरात सरकार ने टीआरबी जवानों का बढ़ाया मानदेय, कर्मियों ने लोगों को खिलाई मिठाइयां, सरकार का भी जताया आभार
सूरत, 13 जनवरी (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के निर्देश और उपमुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री हर्ष संघवी के मार्गदर्शन में गुजरात सरकार ने ट्रैफिक ब्रिगेड (टीआरबी) कर्मियों के हित में एक अहम और संवेदनशील फैसला लिया है। गृह विभाग द्वारा लिए गए इस निर्णय के तहत राज्यभर में कार्यरत ट्रैफिक ब्रिगेड कर्मियों का दैनिक मानदेय 300 रुपए से बढ़ाकर 450 रुपए कर दिया गया है।