मुख्यमंत्री धामी ने गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर गुरुद्वारे में मत्था टेका
देहरादून, 25 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार को देहरादून में गुरु तेग बहादुर के 350वें बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रार्थना की और धर्म व मानवता की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर के बलिदान को याद किया।