केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भुवनेश्वर में चिंतन शिविर का किया उद्घाटन
भुवनेश्वर, 20 नवंबर (आईएएनएस)। मेफेयर कन्वेंशन, भुवनेश्वर में दो-दिवसीय चिंतन शिविर का गुरुवार को उद्घाटन हुआ, जिसने भारतीय इस्पात उद्योग के भविष्य पर एक गहन संवाद की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी. कुमारस्वामी ने किया। इस अवसर पर इस्पात राज्य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा, ओडिशा के उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) हेमंत शर्मा और इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पौंड्रिक भी उपस्थित थे।