श्मशान से घिरा है त्रिशक्ति का ये अद्भुत मंदिर, तंत्र विद्या और शत्रुओं पर विजय पाने के लिए होते हैं खास अनुष्ठान
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। तंत्र साधना और कष्टों से मुक्ति पाने के लिए असम में मां कामाख्या देवी विराजमान हैं, लेकिन भारत के दिल यानी मध्य प्रदेश में ऐसी त्रिदेवी शक्तियां मौजूद हैं, जिन्हें राज्य की रक्षक के तौर पर पूजा जाता है।