मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने श्रीमद् राजचंद्र मिशन में 12वें चिंतन शिविर का किया शुभारंभ
गांधीनगर, 27 नवंबर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को वलसाड जिले के धरमपुर के निकट श्रीमद् राजचंद्र मिशन में राज्य सरकार के 12वें चिंतन शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंतन शिविर के माध्यम से हमेशा समय से आगे की सोच के साथ और निरंतर चिंतन करते हुए वैश्विक स्तर पर आगे रहने की संस्कृति विकसित की है।