राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए सदन का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: विजेंद्र गुप्ता
नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)। “पंजाब के डीजीपी, जालंधर पुलिस कमिश्नर और स्पेशल डीजीपी साइबर सेल को नोटिस जारी किए गए हैं और उन्हें 48 घंटे के भीतर लिखित स्पष्टीकरण तथा सभी संबंधित दस्तावेज़ प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है,” यह बात दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही।