18वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों ने विकास के संकल्प दोहराए

18वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों ने विकास के संकल्प दोहराए

पटना, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। 18वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है। सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक उत्साहित दिखे। इस अवसर पर बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार और संजय पासवान ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।

शीतकालीन सत्र: एनडीए नेताओं ने संसद में हंगामे पर विपक्ष की आलोचना की

December 1, 2025 2:31 PM

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए के नेताओं ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष की ओर से सदन में हंगामे की आलोचना की है। एनडीए नेताओं ने कहा कि सदन की कार्यवाही में रुकावट डालना लोकतांत्रिक परंपरा के खिलाफ है। अगर विपक्ष का एकमात्र मकसद सिर्फ हंगामा खड़ा करना है, तो यह एक गलत तरीका है।

बर्थडे स्पेशल : 'एशिया इलेक्ट्रिक' वाले शिवमणि, जिनकी ताल पर थिरकती है दुनिया

December 1, 2025 12:05 AM

मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘ड्रम्स शिवमणि’ कोई नया या अपरिचित नाम नहीं है। अपनी जादू भरी ताल पर दुनिया को थिरकाने वाले अनंतकृष्णन शिवमणि का बर्थडे 1 दिसंबर को है।

ऑपरेशन सद्भावनाः डोडा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, कर्नल महिपाल सिंह भाटी बोले-खेलते रहना जरूरी

December 1, 2025 10:36 AM

डोडा, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 'ऑपरेशन सद्भावना' के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इस दौरान सीओ26आरआर कर्नल महिपाल सिंह भाटी मौजूद रहे हैं, जिन्होंने युवाओं की तारीफ की और उम्मीद जताई कि भविष्य में जम्मू-कश्मीर के कई युवा राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलें।

November 27, 2025 11:45 PM

"बाबरी मस्जिद नहीं, Bengal में Ram Mandir बनेगा", BJP नेता का बड़ा ऐलान!

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शुरू हुआ विवाद अब धीरे-धीरे पूरे देश में चर्चा का विषय बनता जा रहा है। मामला TMC विधायक हुमायूं कबीर के एक बयान से शुरू हुआ, जिसके बाद जिले के बेलडांगा इलाके में “बाबरी मस्जिद शिलान्यास” के पोस्टर लग गए। इन पोस्टरों में 6 दिसंबर को के मस्जिद शिलान्यास समारोह का ज़िक्र है, पोस्टर में आयोजक के तौर पर खुद टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर का नाम लिखा गया है। वहीं इस मामले पर IANS से बातचीत में हुमायूं कबीर ने बताया कि तीन साल में मस्जिद निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। वहीं TMC विधायक के बयान के बाद, मुर्शिदाबाद जिले के BJP नेता शंखवाह सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में राम मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि इस कार्यक्रम में राज्य और केंद्र स्तर के कई मंत्री, संत और प्रमुख नेता शामिल होंगे।#BabriMasjid #WestBengal #RamMandir #TMCVSBJP #BengalPolitics