'10 बार मेरी आंखें भर आई', मनोज मुंतशिर ने पीएम मोदी की हीराबेन को लिखी चिट्ठी के बारे में बताया
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। कवि और गीतकार मनोज मुंतशिर ने ‘मोदी स्टोरी’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन मोदी के रिश्ते को लेकर एक बेहद भावनात्मक अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के निधन के बाद उनके लिए 17 पन्नों की एक चिट्ठी लिखी थी, जिसे अपनी आवाज में रिकॉर्ड करते समय वे अपने आंसू नहीं रोक पाए।