तीन साल का बच्चा, एक हादसा और 6 बिंदुओं से हुई क्रांति, जानें लुई ब्रेल की कहानी
नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)। कभी-कभी इतिहास की सबसे बड़ी क्रांतियां किसी भयानक दुर्घटना की कोख से जन्म लेती हैं। एक ऐसा हादसा, जो देखने में अंत लगता है, आगे चलकर अनगिनत लोगों के जीवन में नई शुरुआत बन जाता है। कुछ ऐसी ही है लुई ब्रेल की कहानी। पेरिस के पास बसे एक छोटे से गांव में घटित एक घटना ने न सिर्फ एक मासूम की दुनिया बदल दी, बल्कि आने वाले समय में दृष्टिहीनता को देखने का नजरिया भी हमेशा के लिए बदल दिया।