एलन मस्क ने धोखाधड़ी के आरोप में ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट से की 134 अरब डॉलर तक के हर्जाने की मांग

एलन मस्क ने धोखाधड़ी के आरोप में ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट से की 134 अरब डॉलर तक के हर्जाने की मांग

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। टेस्ला के सीईओ और एआई कंपनी एक्सएआई के फाउंडर एलन मस्क ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ एक बड़ा मुकदमा दायर किया है। मस्क ने आरोप लगाया है कि ओपनएआई ने अपने गैर-लाभकारी उद्देश्य को छोड़ दिया और माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी करके उनके साथ धोखा किया।

स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में उत्तराखंड को मिला ‘लीडर’ दर्जा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने प्रदान किया सर्टिफिकेट

January 17, 2026 2:26 PM

देहरादून, 17 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड ने देश के स्टार्टअप परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा जारी स्टेट्स स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग के पांचवें संस्करण में उत्तराखंड को मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने में ‘लीडर’ के रूप में मान्यता प्रदान की गई है।

टाइपराइटर सेल्समैन से संगीत के शिखर तक: केएल को लता और किशोर ने भी माना 'गुरु

January 17, 2026 3:03 PM

मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। कुंदन लाल सहगल को भारतीय सिनेमा का पहला 'सुपरस्टार' कहा जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि केएल सहगल के होने मात्र से फिल्में सुपरहिट हो जाती थीं। आज जब हम संगीत की दुनिया में 'मेलोडी' की बात करते हैं, तो उसकी नींव रखने वाले शख्स भी कुंदन लाल सहगल ही थे।

अपर्णा पोपट: बैडमिंटन के क्षेत्र में महिला खिलाड़ियों का रास्ता आसान करने वाली खिलाड़ी

January 17, 2026 3:00 PM

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। अपर्णा पोपट का नाम भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों में प्रमुखता से लिया जाता है। अपर्णा ने उस दौर में इस खेल में अपना करियर बनाने का निश्चय किया था, जब देश में यह खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और स्पॉन्सरशिप की कमी से जूझ रहा था।

January 16, 2026 11:32 PM

माघ मेले में किन्नर अखाड़े का पट्टाभिषेक, कई संत बने महामंडलेश्वर!

प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान आस्था और सनातन परंपरा का अनोखा दृश्य देखने को मिला। संगम की रेती पर किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कई किन्नर संतों का विधिवत पट्टाभिषेक कर उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित किया। इस धार्मिक आयोजन में देश-दुनिया से आए साधु-संत और श्रद्धालु मौजूद रहे। पट्टाभिषेक का उद्देश्य सनातन धर्म को सशक्त बनाना और उसके मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना बताया गया। इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर और प्रयागराज महामंडलेश्वर ने ए.आर. रहमान के बयान और किन्नर अखाड़े में फाड़ से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी बात रखी।#MaghMela #Prayagraj #KinnarAkhada #Pattabhishek #MahantMandaleshwar #SanatanDharma #Sangam #ReligiousNews