18 दिसंबर को क्यों कहा जाता है 'बर्थडेट-हेवी हॉलीवुड डे'!
December 17, 2025 8:01 PM
नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड के कैलेंडर में कुछ तारीखें ऐसी होती हैं, जो किसी बड़ी मौत या त्रासदी की वजह से नहीं, बल्कि सितारों के जन्मदिन के कारण याद रखी जाती हैं। 18 दिसंबर ऐसी ही एक तारीख है, जिसे अनौपचारिक रूप से फिल्म मीडिया में “हॉलीवुड बर्थडेट डॉमिनेटेड डे” कहा जाता है। यह इसलिए खास है क्योंकि इस तारीख पर ऐसी शख्सियतों ने जन्म लिया, जिन्होंने हॉलीवुड की स्टार-संस्कृति, बॉक्स ऑफिस और पॉप कल्चर को दशकों तक प्रभावित किया।