सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से शीतलहर में जरूरतमंदों की मदद का किया आह्वान
लखनऊ, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच प्रदेशवासियों से मानवीय सहयोग की अपील की है। सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से कहा कि एक नागरिक होने के नाते सहयोगी, स्वच्छाग्रही और चौकीदारों की शीतलहर के बचाव के उपायों में उनकी मदद करें।