एलन मस्क की पार्टनर शिवॉन जिलिस का भारत से है खास कनेक्शन, बताया बेटे का मिडिल नाम क्यों रखा 'शेखर'?
वॉशिंगटन, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। टेस्ला, एक्स और स्टारलिंक के मालिक एलन मस्क ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में अपनी पार्टनर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मस्क ने बताया कि उनकी पार्टनर शिवॉन जिलिस का भारत के साथ क्या खास कनेक्शन है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके बेटे का बीच का नाम शेखर है, जिसका भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक के साथ खास कनेक्शन है।