अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की परिसंपत्ति गुणवत्ता बेहतर हुई, एनपीए रिकवरी दर करीब दोगुनी हुई
व्यापारबजट 2026January 29, 2026 2:28 PM

अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की परिसंपत्ति गुणवत्ता बेहतर हुई, एनपीए रिकवरी दर करीब दोगुनी हुई

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। देश में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) की परिसंपत्ति गुणवत्ता बेहतर हुई है। कुल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात (जीएनपीए) और कुल एनपीए अनुपात क्रमशः कई दशकों की निम्न सीमा और रिकॉर्ड निम्न सीमा पर पहुंच गए हैं। यह जानकारी आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से गुरुवार को दी गई।

जब प्रकाश जावड़ेकर को लोग मान बैठे थे मुस्लिम चेहरा, 'जावेद भाई' मिला नाम, भाजपा के वरिष्ठ नेता का दिलचस्प किस्सा

January 29, 2026 2:40 PM

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। एक बेदाग और कर्मठ कार्यकर्ता , जिसने भाजपा के जन्म से लेकर शिखर तक पहुंचने का सफर साथ तय किया है। एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में उनकी यात्रा अभी जारी है। बात हो रही है केंद्रीय मंत्री रह चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर की। उन्होंने पार्टी और सरकार में कई भूमिकाएं निभाईं और सभी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी व लगन से निभाया।

राजेश खन्ना के गाने को अजित पवार ने किया था जमकर इन्जॉय, सिंगर राहुल वैद्य ने शेयर किया आखिरी मुलाकात का वीडियो

January 29, 2026 2:03 PM

मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख अजित पवार के निधन से पूरा देश स्तब्ध है। गुरुवार को उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी मौत पर सिंगर राहुल वैद्य ने 6 दिसंबर के अपने उस इवेंट को याद किया, जिसमें उन्होंने अजित पवार से आखिरी मुलाकात की थी। इस कार्यक्रम में अजित पवार ने राजेश खन्ना के गाने 'ओ मेरे दिल के चैन' को खूब इन्जॉय किया था।

टी20 सीरीज: पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में डेब्यू करेंगे 3 ऑस्ट्रेलियाई

January 29, 2026 2:49 PM

लाहौर, 29 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। महली बियर्डमैन, जैक एडवर्ड्स और मैथ्यू रेनशॉ को टी20 फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिलने जा रहा है। ये खिलाड़ी गद्दाफी स्टेडियम में सीरीज का पहला मैच खेलते नजर आएंगे।

January 28, 2026 8:02 PM

India-European Union की ऐतिहासिक Trade Deal, सस्ते होंगे ये सामान!

18 साल का इंतज़ार… लंबी बातचीत… और कई दौर की बैठकों के बाद, आखिरकार भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन हो गया है। बीते दिन यानी 27 जनवरी को भारत और यूरोपीय संघ ने वो समझौता कर लिया है, जिसे देश के आर्थिक इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेड डील माना जा रहा है। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में इस ऐतिहासिक मौके के गवाह बने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, यूरोपीय परिषद के राष्ट्रपति एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और भारत के शीर्ष प्रतिनिधि। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों नेताओं से मुलाकात की और इस डील को भारत के लिए गेम चेंजर करार दिया।#IndiaEUDeal #FreeTradeAgreement #IndiaEUFTA #SastaHogaSamaan #TradeDeal2026 #EconimicBoost #ModiGovernment