सनातन की अटूट शक्ति का संदेश देगा सोमनाथ स्वाभिमान पर्व, सरदार पटेल के संकल्प से खड़ा हुआ मंदिर आज भी आस्था का केंद्र
सोमनाथ, 5 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास में एक अत्यंत महत्वपूर्ण अध्याय पूरा होने जा रहा है। वर्ष 1026 ईस्वी में सोमनाथ मंदिर पर हुए विदेशी हमले को जनवरी 2026 में पूरे 1,000 वर्ष हो रहे हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत सरकार की ओर से सोमनाथ स्वाभिमान पर्व आयोजित किया जा रहा है। इस पहल का स्थानीय ब्राह्मण समुदाय, तीर्थ पुरोहितों और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं ने खुले दिल से स्वागत किया है।