एचएएल के पहले एचटीटी-40 ट्रेनर विमान ने आसमान में भरी उड़ान
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने कहा कि पहला हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर-40 (एचटीटी-40) सीरीज प्रोडक्शन विमान, टीएच 4001, जो अगली पीढ़ी के वायु योद्धाओं को प्रशिक्षित करेगा, शुक्रवार को बेंगलुरु में एचएएल सुविधा से आसमान में उड़ान भरा।