किशोरियों के सशक्तीकरण में कारगर साबित हो रहा है गुजरात सरकार का ‘सक्षम युविका प्रोजेक्ट’
नवसारी, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। गुजरात सरकार की एक अनोखी पहल नवसारी जिले में किशोरियों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव ला रही है। तीन साल पहले जिला पंचायत द्वारा शुरू किया गया सक्षम युविका प्रोजेक्ट क्लास 7 और 8 की छात्राओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, पोषण और जागरूकता पर ध्यान केंद्रित करता है।