सिंहावलोकन 2025: मेक इन इंडिया और पीएलआई योजनाओं ने इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को दी रफ्तार, 2026 में भी नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
नई दिल्ली, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर क्षेत्र अब सिर्फ योजना बनाने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि जमीन पर काम होता दिख रहा है। साल 2025 में इस क्षेत्र ने कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं और अब 2026 में 'मेक इन इंडिया' और प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजनाओं के चलते और भी बड़ी उपलब्धियां मिलने की उम्मीद है। इससे भारत दुनिया में एक भरोसेमंद इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग देश बनने की राह में तेजी से आगे बढ़ रहा है।