सिंहावलोकन 2025: सैफ पर हमला से रणवीर की मिमिक्री तक, सुर्खियों में रहे फिल्म जगत के ये विवाद
मुंबई, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड का साल 2025 सफलता और विवादों का मिश्रित पैकेज रहा। जहां एक तरफ 'छावा' 'धुरंधर' और 'सैयारा' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया, वहीं कई घटनाएं ऐसी हुईं जिन्होंने इंडस्ट्री को चर्चा में रखा। जानलेवा हमले से लेकर काम के घंटों की बहस तक ये विवाद फैंस को चौंकाते रहे। साल भर सुर्खियां बटोरने वाली इन बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी पर सबकी नजर रही।