आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सामान्य जीवन जीने के हकदार, मिलेगा बेहतर माहौल: सीएम मोहन यादव (आईएएनएस इंटरव्यू)
भोपाल, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार के दो साल पूरे हो गए हैं। इस दो साल में प्रदेश सरकार ने कई उपलब्धियों को अपने नाम किया है। इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से विशेष साक्षात्कार के दौरान कई अहम सवालों का बड़ी सहजता से जवाब दिया। प्रस्तुत हैं उनके प्रमुख अंश।