मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे से पहले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा किया
देहरादून, 7 नवंबर (आईएएनएस)। देहरादून में 'उत्तराखंड रजत जयंती' कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। उत्तराखंड राज्य के गठन को 9 नवंबर को 25 साल पूरे हो रहे हैं। इस 'सिल्वर जुबली' के मौके पर देहरादून में खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।