सिंहावलोकन 2025: इन बयानों के चलते गरमाई राजनीति, विवाद से बढ़ा सियासी पारा
नई दिल्ली, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2025 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में जब हम गुजरते साल को देखते हैं तो पाते हैं कि देश की राजनीति के लिए साल 2025 काफी अहम और घटनाओं से भरा रहा। इस साल विधानसभा चुनाव की वजह से बिहार की राजनीति पूरे साल चर्चा में रही। चुनावी माहौल, नेताओं के तीखे बयान और विवादों की वजह से राजनीतिक गलियारों में लगातार गर्मी बनी रही। आइए, साल 2025 के कुछ प्रमुख राजनीतिक मुद्दों और विवादों को सरल भाषा में समझने की कोशिश करते हैं।