विशाखापत्तनम वनडे: भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा, 2-1 से जीती सीरीज
खेलक्रिकेटDecember 6, 2025 9:05 PM

विशाखापत्तनम वनडे: भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा, 2-1 से जीती सीरीज

विशाखापत्तनम, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले को 9 विकेट से जीता। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।

कैसा है ईरान और भारत का संबंध? किन-किन चीजों का होता है व्यापार?

December 6, 2025 9:44 PM

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत और ईरान के बीच हजारों साल पुराना संबंध माना जाता है। दोनों ही देशों की सभ्यता काफी पुरानी है। कंट्रीमीटर्स के मुताबिक, ईरान की वर्तमान जनसंख्या 89,608,157 है, और यह 1,648,195 वर्ग किलोमीटर तक फैला हुआ है। क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से यह दुनिया का 17वां सबसे बड़ा देश है।

गायक ही नहीं, पियानो के जादूगर भी हैं मिलिंग गाबा, हर सुर में भर देते हैं नई जान

December 6, 2025 7:43 PM

मुंबई, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय संगीत जगत में कुछ कलाकार ऐसे होते हैं, जो सिर्फ आवाज से ही नहीं, बल्कि अपनी संगीत के प्रति लगन और खास शौक से भी लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं। ऐसे ही कलाकारों में से एक हैं मिलिंद गाबा। पंजाबी और बॉलीवुड दोनों ही संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले मिलिंद गाबा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और म्यूजिक दोनों में रुचि दिखाते हुए की थी।

विशाखापत्तनम वनडे: भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा, 2-1 से जीती सीरीज

December 6, 2025 9:05 PM

विशाखापत्तनम, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले को 9 विकेट से जीता। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।

December 6, 2025 9:19 PM

6 दिसंबर बेलडांगा विवाद: हुमायूं कबीर की नई मस्जिद | राजनीति में हलचल

6 दिसंबर, मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर नेबाबरी मस्जिद की तर्ज पर नई मस्जिद की नींव रखी।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित इस शिलान्यास समारोह मेंहज़ारों लोग शामिल हुए और मंच पर मौलवियों के साथकबीर ने फीता काटकर औपचारिकता पूरी की।कार्यक्रम के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।बीजेपी ने इसे वोट बैंक की राजनीति बताया, जबकि कांग्रेस नेकबीर के कदम पर सवाल उठाए।कोलकाता हाईकोर्ट ने मस्जिद निर्माण पर रोक लगाने से इंकार किया था,जिसके बाद यह शिलान्यास संभव हुआ।देखें पूरी कहानी और जानें क्यों यह मस्जिद शिलान्यासबंगाल की राजनीति में नया तूफ़ान बन गया।#बेलडांगा #हुमायूं_कबीर #मस्जिद_विवाद #BengalPolitics #MosqueControversy