पिता महेश्वर शिवलिंग: 40 फीट की गहरी सुरंग में विराजमान हैं भगवान शिव के पिता! साल में एक मिलता है दर्शन का अवसर
नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। धर्म, अध्यात्म, और भक्ति की भूमि काशी और भगवान शिव का नाता बहुत गहरा है। वैसे तो ब्रह्मांड के हर कण में भगवान शिव व्याप्त हैं, लेकिन काशी का अटूट जुड़ाव भगवान शिव से सदियों पुराना है और यही कारण है कि काशी का हर वासी खुद पर अभिमान करता है क्योंकि उनकी रक्षा स्वयं महादेव करते हैं।