वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को यात्रियों से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, टिकट बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटों भरी
व्यापारJanuary 20, 2026 9:09 PM

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को यात्रियों से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, टिकट बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटों भरी

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उद्घाटन की गई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को यात्रियों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसकी टिकट बुकिंग खुलने के कुछ ही घंटों के अंदर पूरी भर गई। यह जानकारी रेल मंत्रालय की ओर से मंगलवार को दी गई।

मृणालिनी साराभाई: भारत की प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना, जिनके नृत्य की हर मुद्रा कहती थी एक कहानी

January 20, 2026 8:28 PM

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। 21 जनवरी सिर्फ एक तारीख नहीं है, क्योंकि इसी दिन साल 2016 में भारतीय कला जगत को गहरा सदमा लगा था। इसी दिन 97 वर्ष की उम्र में महान नृत्यांगना और कोरियोग्राफर मृणालिनी साराभाई का निधन हो गया था, लेकिन उनके जीवन और कलात्मक योगदान की गूंज आज भी हर नृत्यप्रेमी के दिल में जीवित है। मृणालिनी साराभाई सिर्फ एक कलाकार नहीं थीं, वह नृत्य और कला की जीवन्त आत्मा थीं, जिनके हर अंग में नृत्य बसा था। उनका कहना था, "डांस मेरी सांस है, मेरा राग।"

मुस्लिम होने से काम नहीं मिल रहा, तो वापस हिंदू बन जाएं एआर रहमान : अनूप जलोटा

January 20, 2026 8:53 PM

मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। एआर रहमान के हालिया 'कम्युनल' बयान ने संगीत और फिल्म जगत में हलचल मचा दी है। उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। इसके साथ ही आमजन और एक्टर्स की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच गायक अनूप जलोटा ने रहमान को एक बेहद चौंकाने वाली सलाह दे दी है।

ईशान किशन का नागपुर टी20 में खेलना तय, न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है रिकॉर्ड?

January 20, 2026 8:50 PM

नागपुर, 20 जनवरी (आईएएनएस)। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के अच्छे दिन आ गए हैं। घरेलू क्रिकेट में पिछले दो साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे ईशान को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 विश्व कप 2026 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह मिली है। पहले विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन प्राथमिकता हैं, ऐसे में ईशान को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी मुश्किल थी, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किशन का खेलना तय बताया है।

January 20, 2026 5:20 PM

अहमदाबाद वटवा में EPFO का नया रीजनल ऑफिस, 4 लाख मेंबर्स को लाभ

अहमदाबाद के वटवा में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का नया रीजनल ऑफिस ‘भविष्य निधि भवन’ शुरू हो गया है। 26 दिसंबर 2025 को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इस कार्यालय का उद्घाटन किया था।यह कार्यालय अहमदाबाद के आंशिक क्षेत्र समेत आणंद, खेड़ा, अमरेली, बोटाद और भावनगर जिलों की 7,000 से अधिक कंपनियों के करीब 4 लाख कर्मचारियों और 21 हजार पेंशनर्स को सेवाएं प्रदान कर रहा है।करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अत्याधुनिक भवन में सिंगल विंडो सिस्टम, डिजिटल सेवाएं और बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध है, जिससे PF निकासी और डिटेल्स अपडेट जैसी सेवाएं अब पहले से ज्यादा तेज और सुगम हो गई हैं।#EPFO #VatvaAhmedabad #PFOffice #BhavishyaNidhiBhavan#EmployeesProvidentFund #PensionServices #DigitalIndia#EaseOfLiving #GovtServices #Ahmedabad #Gujarat