काली जीरी : पेट के कीड़ों और गैस की छुट्टी का घरेलू नुस्खा, जानें सेवन का सही तरीका
नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)। काली जीरी को आयुर्वेद में पेट और कीड़ों की रामबाण औषधि कहा जाता है। इसके छोटे-छोटे काले बीजों में बड़ी शक्ति छिपी होती है। सही मात्रा और सही तरीके से इस्तेमाल करने पर काली जीरी एक प्राकृतिक औषधि के रूप में आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में बहुत मददगार साबित होती है।