सिंहावलोकन 2025 : तस्वीरों में साल, पुतिन के साथ पीएम मोदी की कारपूलिंग तो ट्रंप-जेलेंस्की का संयमित अंदाज
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। 2025 की वैश्विक राजनीति में बयानबाजी और औपचारिक समझौते अक्सर सीमित रह गए। कई बार कैमरे में कैद चेहरे, हाथ मिलाने का अंदाज और फ्रेम में दूरी ने वह सब कहा जो भाषणों में नहीं कहा जा सकता था।