गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि ने गुजरात के पतंग महोत्सव को दी वैश्विक पहचान
अहमदाबाद, 12 जनवरी (आईएएनएस)। गुजरात का अहमदाबाद शहर आज एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने सोमवार को यहां 'अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव' में हिस्सा लिया। साबरमती रिवरफ्रंट पर दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने पतंग उड़ाकर आपसी प्रेम, सद्भाव और एकता का संदेश दिया।