छत्तीसगढ़ : नवाचार का मॉडल 'सेंदरी का सरकारी स्कूल', 'मैथ्स पार्क' से बच्चे कर रहे गणित से 'दोस्ती'
डोंगरगढ़, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के डोगरगढ़ विकासखंड के ग्राम सेंदरी का शासकीय हाई स्कूल प्रदेश में उदाहरण बनकर उभर रहा है। यहां स्थापित संभवतः प्रदेश का पहला मैथ्स पार्क बच्चों की पढ़ाई का तरीका बदल रहा है। इससे ग्रामीण शिक्षा की तस्वीर भी नया रूप ले रही है। कभी नक्सल प्रभावित रहा यह इलाका अब अभिनव शिक्षण पद्धति के जरिए सीखने-सिखाने का केंद्र बन गया है।