प्राकृतिक खेती ही भारत का कृषि भविष्य: पीएम मोदी
नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्राकृतिक खेती को भारत के कृषि भविष्य की मजबूत दिशा बताया। पीएम मोदी ने बताया कि अगस्त में तमिलनाडु के किसानों का एक समूह उनसे मिला था और उन्होंने स्थिरता व उत्पादकता बढ़ाने के लिए अपनाई जा रही नई कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी दी थी। किसानों ने उन्हें कोयंबटूर में आयोजित होने वाले नेचुरल फार्मिंग समिट में आमंत्रित किया और 19 नवंबर को प्रधानमंत्री स्वयं इस कार्यक्रम में शामिल हुए।