आज है संताली विजय दिवस, आदिवासी अंचलों से लेकर संसद तक गूंज रही 80 लाख लोगों की भाषा
रांची, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। संताली भाषा लिखने, बोलने और पढ़ने वाले देश-विदेश में फैले करीब 80 लाख से अधिक लोगों के लिए 22 दिसंबर बेहद अहम तारीख है। दशकों से उठती मांग और लंबे आंदोलन के बाद वर्ष 2003 में इसी तारीख को संताली को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया और तभी से इस दिन को संताली विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।