अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप होगा निर्णय: सीएम धामी
राष्ट्रीयJanuary 6, 2026 5:25 PM

अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप होगा निर्णय: सीएम धामी

देहरादून, 6 जनवरी (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अंकिता भंडारी प्रकरण पर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्याय दिलाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और इस दिशा में सरकार ने पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ कार्य किया है।

ममता शंकर : घुंघरुओं की गूंज और सुरों के बीच पली-बढ़ी, विरासत में मिली कला, आज नृत्य और सिनेमा के संगम की पहचान

January 6, 2026 9:31 PM

नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)। एक ऐसी कलाकार, जिन्होंने कला की विरासत को न सिर्फ अपनाया बल्कि उसे आगे भी बढ़ाया। घुंघरुओं की गूंज और सुरों के बीच पली-बढ़ी, माता-पिता से नृत्य की बारीकियां सीखीं और आगे चलकर एक सफल नृत्यांगना के साथ-साथ फिल्म अभिनेत्री के रूप में भी अपनी अलग पहचान बनाई। यह कहानी है बंगाली सिनेमा में अपने सशक्त अभिनय और शास्त्रीय नृत्य के लिए जानी जाने वाली ममता शंकर की।

'हंसा' से 'धनकोर बा' तक, हर किरदार में जान डालने वाली दमदार एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक

January 6, 2026 11:44 PM

मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर हैं, जो हर तरह के जॉनर में काम कर अलग-अलग किरदारों से दर्शकों को प्रभावित करते रहे हैं। ऐसी ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं सुप्रिया पाठक। टीवी की प्यारी और भोली 'हंसा' से लेकर फिल्म 'राम-लीला' की सख्त और दमदार 'धनकोर बा' तक, वह हर रोल में पूरी तरह घुल-मिल जाती हैं। अपनी शानदार और जीवंत एक्टिंग से सुप्रिया ने लाखों दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।

बीबीएल: डेविड वॉर्नर की तूफानी पारी बेकार, स्ट्राइकर्स ने थंडर्स को 6 रन से हराया

January 6, 2026 8:45 PM

एडिलेड, 6 जनवरी (आईएएनएस)। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मंगलवार को एडिलेड ओवल में खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 25वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने सिडनी थंडर्स के खिलाफ 6 रन के करीबी अंतर से जीत दर्ज की।