पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामफोसा 'जी-20 समिट' में भारत-दक्षिण अफ्रीका साझेदारी को करेंगे मजबूत: राजदूत
नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। जोहान्सबर्ग में अगले सप्ताह आयोजित होने वाले जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा की मुलाकात होगी। उनकी मुलाकात से पहले दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक के लिए एक व्यापक एजेंडा तैयार किया गया है।