प्रयागराज रेल मंडल के जीएम ने कार्यों का किया निरीक्षण, किसानों ने सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, 19 नवंबर (आईएएनएस)। प्रयागराज रेल मंडल के महाप्रबंधक (जीएम) नरेश पाल सिंह और डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) रजनीश अग्रवाल ने बुधवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। टूंडला स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद दोनों अधिकारी फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे।