सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए भेदभाव नियमों पर फिलहाल लगाई रोक, 2012 के नियम जारी रहेंगे

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए भेदभाव नियमों पर फिलहाल लगाई रोक, 2012 के नियम जारी रहेंगे

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियमों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और यूजीसी को नोटिस जारी किया। इसके साथ ही, शीर्ष अदालत ने फिलहाल यूजीसी के नए रेगुलेशन पर रोक लगा दी है और स्पष्ट किया है कि अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि तब तक 2012 के यूजीसी रेगुलेशन ही लागू रहेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए भेदभाव नियमों पर फिलहाल लगाई रोक, 2012 के नियम जारी रहेंगे

January 29, 2026 1:37 PM

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियमों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और यूजीसी को नोटिस जारी किया। इसके साथ ही, शीर्ष अदालत ने फिलहाल यूजीसी के नए रेगुलेशन पर रोक लगा दी है और स्पष्ट किया है कि अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि तब तक 2012 के यूजीसी रेगुलेशन ही लागू रहेंगे।

सुभाष घई ने राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात को बताया प्रेरणादायक अनुभव, कहा, 'हर बच्चे को जानना चाहिए उनकी कहानी'

January 29, 2026 1:54 PM

मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। मशहूर फिल्म निर्माता सुभाष घई ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। इस मुलाकात को उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे प्रेरणादायक पलों में से एक बताया।

शिवम दुबे बने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय, जानिए टॉप-5 में कौन?

January 28, 2026 11:54 PM

विशाखापत्तनम, 28 जनवरी (आईएएनएस)। भारत ने भले ही बुधवार को एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के विरुद्ध चौथा टी20 मैच 50 रन से गंवाया, लेकिन इस मुकाबले में शिवम दुबे की पारी काबिल-ए-तारीफ थी। उन्होंने महज 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो किसी भारतीय खिलाड़ी की ओर से तीसरी सबसे तेज फिफ्टी रही।

January 28, 2026 8:02 PM

India-European Union की ऐतिहासिक Trade Deal, सस्ते होंगे ये सामान!

18 साल का इंतज़ार… लंबी बातचीत… और कई दौर की बैठकों के बाद, आखिरकार भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन हो गया है। बीते दिन यानी 27 जनवरी को भारत और यूरोपीय संघ ने वो समझौता कर लिया है, जिसे देश के आर्थिक इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेड डील माना जा रहा है। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में इस ऐतिहासिक मौके के गवाह बने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, यूरोपीय परिषद के राष्ट्रपति एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और भारत के शीर्ष प्रतिनिधि। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों नेताओं से मुलाकात की और इस डील को भारत के लिए गेम चेंजर करार दिया।#IndiaEUDeal #FreeTradeAgreement #IndiaEUFTA #SastaHogaSamaan #TradeDeal2026 #EconimicBoost #ModiGovernment