पहला टी20: वापसी के साथ पंड्या का तूफान, भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से रौंदा
खेलक्रिकेटDecember 9, 2025 10:16 PM

पहला टी20: वापसी के साथ पंड्या का तूफान, भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से रौंदा

कटक, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाराबती स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को 101 रन से अपने नाम किया। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।

क्यों हनुमान जी ने लिया था पंचमुखी अवतार? जानें इसके पीछे की कथा और महत्व

December 9, 2025 10:05 PM

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। पौराणिक कथाओं में हनुमान जी को शक्ति, भक्ति और साहस का प्रतीक माना गया है। लेकिन उनका पंचमुखी स्वरूप इन सब से भी अधिक चमत्कारी और दिव्य है। यह अवतार उस समय प्रकट हुआ, जब भगवान राम के जीवन पर एक घातक संकट आ गया था।

केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन ने किया भ्रामरी प्राणायाम, योगा इंस्ट्रक्टर ने बताए फायदे

December 9, 2025 9:56 PM

मुंबई, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का हर एपिसोड दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आता है, लेकिन हाल ही में प्रसारित एपिसोड थोड़ा अलग और खास रहा। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन इस बार योग करते हुए नजर आए। एपिसोड में राजस्थान के उदयपुर से आई योगा इंस्ट्रक्टर प्रतिमा सिंह हॉट सीट पर पहुंचीं।

साउथ अफ्रीका का बुरा हाल, मेहमान टीम को सिर्फ 74 रन पर समेटकर भारत ने रचा इतिहास

December 9, 2025 10:38 PM

कटक, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ बाराबती स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले को 101 रन के बड़े अंतर से गंवा दिया। 176 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम महज 74 रन पर सिमट गई। यह साउथ अफ्रीका का किसी भी टीम के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में न्यूनतम स्कोर रहा।

December 8, 2025 10:20 PM

देवास में इंडियन वूमेन ब्लाइंड क्रिकेट टीम का भव्य स्वागत

इंडियन वूमेन ब्लाइंड क्रिकेट टीम देवास पहुंची, जहां उनका भव्य और भावनात्मक स्वागत किया गया। शहर में टीम के सम्मान में एक बड़ी रैली निकाली गई, जो कई प्रमुख मार्गों से होकर मध्य प्रदेश डस्टिन कन्या विद्यालय पहुंची।विद्यालय परिसर में खिलाड़ियों के सम्मान के लिए विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को और उत्साहपूर्ण बना दिया। विजेता खिलाड़ियों ने मंच से अपने अनुभव, संघर्ष और उपलब्धियों को साझा किया, जिससे उपस्थित लोगों में गर्व और प्रेरणा का भाव देखने को मिला।स्थानीय नागरिकों, छात्र-छात्राओं और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया। देवास में टीम के आगमन से उत्साह और गौरव का माहौल दिखाई दिया।#BlindWomensCricket #IndianBlindCricketTeam #Dewas #BlindCricket #WomensCricket #SportsIndia #CricketNews #Motivation #InspiringStories #TeamIndia #DewasNews #IANS #Celebration #GrandWelcome #IndiaSports