नई दिल्ली से सीआईएसएफ वंदे मातरम् तटीय साइक्लोथॉन-2026 का वर्चुअल शुभारंभ
नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। सीआईएसएफ की प्रमुख राष्ट्रीय जनसंपर्क एवं जन-जागरूकता पहल 'वंदे मातरम् तटीय साइक्लोथॉन-2026' का बुधवार की सुबह 7:30 बजे मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।