कैटरीना-विक्की के 'विहान' से सिद्धार्थ-कियारा की 'सरायाह' तक, स्टार किड्स के नामों का खास अर्थ
नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)। साल 2024 और 2025 में कई बॉलीवुड सितारों के घर नन्हे मेहमान आए, जिनके नाम बेहद अनोखे और अर्थपूर्ण हैं। ये नाम सांस्कृतिक जड़ों, आध्यात्मिकता और व्यक्तिगत भावनाओं से प्रेरित हैं।