मिशन युवा से जम्मू की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर, केंद्र सरकार का जताया आभार
जम्मू, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू में मंगलवार को महिला सशक्तीकरण और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिला उद्यमिता एवं स्वयं सहायता समूह मेला का सफल आयोजन किया गया। मेले का आयोजन मिशन युवा के अंतर्गत किया गया, जो जिला प्रशासन जम्मू की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, स्वयं सहायता समूहों को मजबूती प्रदान करना और स्थानीय महिला उद्यमियों को एक मंच उपलब्ध कराना था।