भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3.2 बिलियन डॉलर बढ़कर 696.6 बिलियन डॉलर हुआ
व्यापारJanuary 2, 2026 6:07 PM

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3.2 बिलियन डॉलर बढ़कर 696.6 बिलियन डॉलर हुआ

नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 26 दिसंबर को समाप्त हुए हफ्ते में 3.293 बिलियन डॉलर बढ़कर 696.610 बिलियन डॉलर हो गया है। यह जानकारी आरबीआई की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए डेटा में दी गई।

मार्च 2026 तक 500 के नोट बंद होने की खबर फर्जी, पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया झूठा

January 2, 2026 6:10 PM

नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर फैल रही एक झूठी खबर का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मार्च 2026 तक एटीएम से 500 रुपए के नोट देना बंद कर देगा। सरकार ने साफ कहा है कि यह दावा पूरी तरह गलत है।

संभावनाओं का साल 2026 : 'स्पिरिट' से 'जेलर 2' तक, हॉरर-कॉमेडी, एक्शन से भरपूर ये फिल्में करेंगी दर्शकों का मनोरंजन

January 2, 2026 5:28 PM

मुंबई, 2 जनवरी (आईएएनएस)। साल 2026 दक्षिण भारतीय सिनेमा के लिए यादगार साल होने वाला है। तेलुगू, तमिल और कन्नड़ की कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी, जिनमें एक्शन, हॉरर-कॉमेडी, गैंगस्टर ड्रामा और थ्रिलर समेत हर जॉनर की फिल्में शामिल हैं। प्रभास, थलापति विजय, यश और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स की फिल्में पैन इंडिया स्तर पर धमाल मचाएंगी।

बीपीएल: नईम-रॉसिंगटन की अटूट साझेदारी, रॉयल्स ने कैपिटल्स को 10 विकेट से रौंदा

January 2, 2026 5:37 PM

सिलहट, 2 जनवरी (आईएएनएस)। चट्टोग्राम रॉयल्स ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 के 11वें मुकाबले में ढाका कैपिटल्स को 10 विकेट से रौंदा। इसी के साथ चट्टोग्राम रॉयल्स ने प्वाइंट्स टेबल में दूसरा पायदान अपने नाम कर लिया है।

January 1, 2026 8:58 PM

नए साल के पहले दिन मेहंदीपुर बालाजी धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

नए साल के पहले दिन सिद्धपीठ घाटा मेहंदीपुर बालाजी धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे, जिससे मंदिर परिसर में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। दोनों ओर लंबी कतारों में श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के सान्निध्य में बालाजी का पंचामृत अभिषेक किया गया। भगवान की सोने के चोले से बालरूप झांकी, छप्पनभोग, फूल बंगला झांकी और थ्रीडी लाइट्स की भव्य सजावट ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।महंत बालाजी दरबार की महाआरती के बाद श्रद्धालुओं पर पवित्र जल का छिड़काव किया गया। आरती के लाइव दर्शन एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भी कराए गए।#MehandipurBalaji #BalajiDham #GhataMehandipur#NewYearDarshan #BalajiMaharaj #SanatanDharma#Bhakti #DevotionalIndia #TempleDarshan#Rajasthan #HinduFaith #BalajiAarti