केशव चंद्र सेन: भारत का वह 'ब्रह्मानंद' जिसने सात समंदर पार जगाई आध्यात्म की अलख
नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)। उन्नीसवीं सदी का वह दौर, जब एक युवक ने न केवल भारत की जड़ता को चुनौती दी, बल्कि सात समंदर पार जाकर अंग्रेजों को भी अपनी वक्तृत्व कला से मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कहानी उस 'ब्रह्मानंद' की है, जिसने पूर्व और पश्चिम के मिलन का एक नया 'विधान' रचा।