दिल्ली: ईरान से लौटे भारतीयों के परिजनों और यात्रियों ने बताई जमीनी हकीकत

दिल्ली: ईरान से लौटे भारतीयों के परिजनों और यात्रियों ने बताई जमीनी हकीकत

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली एयरपोर्ट पर ईरान से लौट रहे भारतीय नागरिकों के स्वागत के लिए उनके परिजन उत्साह और राहत के साथ इंतज़ार करते नजर आए। बीते कुछ दिनों से ईरान में इंटरनेट बंद होने की खबरों ने परिवारों की चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन अपनों की सुरक्षित वापसी ने सभी के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी।

गायक बी प्राक को जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ रुपए की मांग, पुलिस में शिकायत दर्ज

January 17, 2026 9:37 AM

मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। गायक बी प्राक को जान से मारने की गंभीर धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने 10 करोड़ रुपए की भारी भरकम फिरौती मांगी है और कहा है कि एक हफ्ते के अंदर पैसे नहीं दिए तो बी प्राक को 'मिट्टी में मिला' दिया जाएगा।

गायक बी प्राक को जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ रुपए की मांग, पुलिस में शिकायत दर्ज

January 17, 2026 9:37 AM

मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। गायक बी प्राक को जान से मारने की गंभीर धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने 10 करोड़ रुपए की भारी भरकम फिरौती मांगी है और कहा है कि एक हफ्ते के अंदर पैसे नहीं दिए तो बी प्राक को 'मिट्टी में मिला' दिया जाएगा।

बाबर आजम एक ओवर और लेना चाहते थे, स्टीव स्मिथ ने बताई सिंगल न लेने की वजह

January 17, 2026 9:47 AM

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार को बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच मैच खेला गया। मैच के दौरान स्टीव स्मिथ का बाबर आजम द्वारा एक रन लेने के फैसले को मना करना चर्चा का विषय बना हुआ है। सिडनी सिक्सर्स की पारी के 11वें ओवर में हुई इस घटना ने कुछ समय के लिए बाबर और स्मिथ के बीच माहौल तनावपूर्ण कर दिया था।

January 16, 2026 11:32 PM

माघ मेले में किन्नर अखाड़े का पट्टाभिषेक, कई संत बने महामंडलेश्वर!

प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान आस्था और सनातन परंपरा का अनोखा दृश्य देखने को मिला। संगम की रेती पर किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कई किन्नर संतों का विधिवत पट्टाभिषेक कर उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित किया। इस धार्मिक आयोजन में देश-दुनिया से आए साधु-संत और श्रद्धालु मौजूद रहे। पट्टाभिषेक का उद्देश्य सनातन धर्म को सशक्त बनाना और उसके मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना बताया गया। इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर और प्रयागराज महामंडलेश्वर ने ए.आर. रहमान के बयान और किन्नर अखाड़े में फाड़ से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी बात रखी।#MaghMela #Prayagraj #KinnarAkhada #Pattabhishek #MahantMandaleshwar #SanatanDharma #Sangam #ReligiousNews