वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का समापन, राजकोट में दो दिनों में 50 से अधिक सेमिनार
राष्ट्रीयJanuary 12, 2026 9:08 PM

वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का समापन, राजकोट में दो दिनों में 50 से अधिक सेमिनार

गांधीनगर, 12 जनवरी (आईएएनएस)। कच्छ एवं सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी) 2026 का सोमवार को मारवाड़ी यूनिवर्सिटी, राजकोट में समापन सत्र के साथ समापन हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी की उपस्थिति में इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया था। इस कॉन्फ्रेंस ने कच्छ एवं सौराष्ट्र के 12 जिलों को कवर करते हुए एक ऐतिहासिक क्षेत्रीय निवेश एवं विकास के प्लेटफॉर्म के रूप में अपने को स्थापित किया है।

पीएम मोदी बोले, अगर युवा विकसित भारत के बारे में सोच सकते हैं तो 'विकसित राज्य' के बारे में क्यों नहीं: आयुशी आर्या

January 12, 2026 11:42 PM

नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के समापन सत्र को संबोधित किया। उन्होंने डिजिटल इंडिया से लेकर विकसित भारत 2047 में युवाओं के रोल पर प्रकाश डाला। पीएम मोदी को सुनने के लिए बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और दिल्ली से भी युवा पहुंचे थे। पीएम मोदी के द्वारा युवाओं को विभिन्न विषयों पर मिले आइडिया से युवाओं में जोश देखने लायक था।

‘जाने तू या जाने ना’ से सुपरहिट डेब्यू, फिर फ्लॉप का सिलसिला, कुछ ऐसी है आमिर खान के भांजे की कहानी

January 12, 2026 11:58 PM

मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे आए जिन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से बड़ा नाम कमाया। कुछ की शुरुआत तो धमाकेदार रही, मगर बाद में फ्लॉप फिल्मों का दौर शुरू हो गया। ऐसा ही एक नाम है इमरान खान, जो सुपरस्टार आमिर खान के भांजे हैं। चॉकलेटी बॉय के नाम से लोकप्रिय हुए इमरान की डेब्यू फिल्म ‘जाने तू... या जाने ना’ सुपरहिट हुई और उन्होंने युवाओं का दिल जीत लिया।

डब्ल्यूपीएल: हैरिस-मंधाना की तूफानी पारी, आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से रौंदा

January 12, 2026 10:52 PM

नवी मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के पांचवें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से रौंदा। लगातार दूसरी जीत के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, लगातार दूसरी हार के बाद यूपी पांचवें स्थान पर मौजूद है।

January 12, 2026 11:24 PM

Jammu-Kashmir में मिला संदिग्ध Pakistani गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट!

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। दरअसल, कठुआ जिले के राजबाग इलाके में एक संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। यह गुब्बारा खुले इलाके में देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंची। पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया और संदिग्ध गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर इस गुब्बारे के जरिए क्या भेजा गया था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही हैं। यह भी जांच की जा रही है कि इसके पीछे किसका हाथ है और इसका मकसद क्या था।#JammuKashmir #PakistaniBalloon #BorderSecurity #Kathua #Rajbagh #SecurityAlert #Pakistan #NationalSecurity #SuspiciousObject #IndianArmy #SecurityAgencies #BSF