कच्छ के सीमावर्ती गांवों और ग्रामीणों ने देश की सीमाओं को सुरक्षित रखा है : हर्ष संघवी
गांधीनगर, 6 नवंबर (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित गांवों का निरीक्षण करने और वहां की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों के साथ-साथ रहन-सहन की जानकारी लेने कच्छ आए उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने लखपत के पुनराजपर गांव का दौरा किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कच्छ के लखपत तालुका के गांव में ग्रामीणों को संबोधित किया। साथ ही गांव के सरपंच, बुजुर्गों और युवाओं से बातचीत कर सुविधाओं और सामाजिक-आर्थिक स्थिति की जानकारी ली।