दिल्ली में 'शब्दोत्सव 2026' का उद्घाटन, हर्ष मल्होत्रा बोले- कार्यक्रम में भारत की संस्कृति का एक लघु रूप देखने को मिला
नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को तीन दिवसीय सांस्कृतिक और साहित्यिक उत्सव 'शब्दोत्सव 2026' का उद्घाटन किया। 'वंदे मातरम' गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े प्रमुख नेता मौजूद रहे।