'15 साल में 'जंगलराज' वालों ने बिहार को तबाह किया', राजद पर पीएम मोदी का तीखा प्रहार
अररिया, 6 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि 1990 से लेकर 2005 तक 15 साल में 'जंगलराज' वालों ने बिहार को तबाह कर दिया। सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ जनता को लूटा गया।