यूपी पुलिस अपराधियों के लिए भय और नागरिकों के लिए विश्वास का प्रतीक बनी: सीएम योगी
लखनऊ, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन-2025 ‘पुलिस मंथन’ को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रयासों से यूपी को आज देश-दुनिया में एक रोल मॉडल की तरह देखा जा रहा है।