उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटीबीपी जवानों और स्थानीय लोगों के साथ उठाया चाय का लुत्फ
पिथौरागढ़, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के पिथौरागढ़ जिले के भ्रमण पर हैं। उन्होंने बुधवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री धामी ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों और स्थानीय लोगों के साथ बैठकर चाय का आनंद लिया।