द्वारका-कानुस रेल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी, भाजपा सांसद ने कहा- 'यह खुशी का दिन'
जामनगर, 27 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने 2,781 करोड़ रुपए की दो रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी, जिसमें गुजरात की द्वारका-कानुस रेल लाइन को डबल करने की परियोजना भी शामिल है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद पूनमबेन माडम ने कैबिनेट मंजूरी की तारीफ की और इस परियोजना को महत्वपूर्ण बताया।