डिब्रूगढ़ : सशस्त्र बल की तरफ से पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित, उपलब्ध कराई गईं कई सुविधाएं
डिब्रूगढ़, 11 जनवरी (आईएएनएस)। डिब्रूगढ़ के पोलो ग्राउंड में सशस्त्र बल ने रविवार को 'निष्ठा से सेवा तक' थीम पर एक मेगा एक्स-सर्विसमैन रैली ऑर्गनाइज की। यह रैली यूनिफॉर्म में समर्पित सेवा से लेकर उसके बाद भी लगातार सेवा के सफर को दिखाती है।