बांग्लादेश में हिंदुओं से बर्बरता पर फूटा अयोध्या के संत समाज का गुस्सा, केंद्र से की हस्तक्षेप की अपील
अयोध्या, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग का मामला गरमा गया है। इस घटना को लेकर अयोध्या के संत समाज ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है और हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पीएम मोदी से हस्तक्षेप की मांग की है। संत समाज का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।