भारतीय शेयर बाजार बड़ी तेजी के साथ बंद; निफ्टी 26,000 के पार
व्यापारबाजारNovember 17, 2025 4:08 PM

भारतीय शेयर बाजार बड़ी तेजी के साथ बंद; निफ्टी 26,000 के पार

मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में चौतरफा तेजी देखी गई, जिससे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मुख्य बेंचमार्क निफ्टी 26,000 के पार बंद हुआ।

बस्तर बदला: सीएम विष्णु देव साय ने ‘पंडुम कैफे’ का किया शुभारंभ

November 17, 2025 9:04 PM

बस्तर, 17 नवंबर (आईएएनएस)। कभी नक्सल हिंसा से जूझते रहे बस्तर में अब हालात बदल रहे हैं। इसी सकारात्मक परिवर्तन का प्रमाण है जगदलपुर में शुरू हुआ ‘पंडुम कैफे’, जिसका शुभारंभ सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। यह कैफे राज्य की पुनर्वास नीति की वह मिसाल है, जहां आत्मसमर्पित नक्सली और नक्सली हिंसा के पीड़ित युवा सम्मानजनक आजीविका के साथ नई जिंदगी की ओर बढ़ रहे हैं।

बर्थडे स्पेशल: ओवेन विल्सन, एक ऐसा कलाकार जिसने झेले दुख तमाम, पर्दे से जाने फिर लौट के आने की कहानी शानदार

November 17, 2025 7:07 PM

नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड के दमदार सितारे ओवेन विल्सन का जन्म 18 नवंबर को हुआ था। इन्हें हॉलीवुड के सबसे अनोखे कलाकारों में से एक माना जाता है। हल्की-सी मुस्कान, दिल को भेदने वाली आवाज और बेफिक्र अंदाज इन्हें उन सितारों में शामिल करते हैं जिनकी मौजूदगी ही सीन का टोन बदल देती है। लेकिन इस मोहक स्वभाव की परछाइयों में एक ऐसा निजी संघर्ष छिपा है, जिसने 2007 में उनकी पूरी दुनिया को हिला दिया था।

  • ऐतिहासिक फिल्मों के जादूगर एसएस राजामौली और एमएम कीरावनी, पौराणिक कहानियों से छोड़ी छाप

    November 16, 2025 11:17 PM

    मुंबई, 16 नवंबर (आईएएनएस)। सिनेमा की दुनिया में कुछ नाम ऐसे हैं, जो अपनी फिल्मों के जरिए सीधे दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ते हैं। एसएस राजामौली और एमएम कीरावनी का नाम भी उन्हीं हस्तियों में शामिल है। शनिवार को राजामौली ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म का टाइटल लॉन्च किया, जिसका नाम 'वाराणसी टू द वर्ल्ड' है।

  • रीता फारिया ने उधार के कपड़ों में रचा इतिहास, बनी भारत की पहली मिस वर्ल्ड

    November 16, 2025 10:46 PM

    मुंबई, 16 नवंबर (आईएएनएस)। 17 नवंबर 1966 को भारत की रीता फारिया ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता और यह खिताब जीतने वाली एशिया की पहली महिला बनीं। उस दिन पूरे भारत में खुशी की लहर दौड़ गई थी। मिस वर्ल्ड बनना किसी भी महिला के लिए सपना होता है, लेकिन रीता फारिया की कहानी इसे और खास बनाती है, क्योंकि उन्होंने प्रतियोगिता में जाते समय दोस्तों से साड़ी और स्विमसूट उधार लिए थे और सिर्फ तीन पाउंड के साथ लंदन की यात्रा की थी।

  • कॉमेडी-थ्रिलर से एंट्री, 'अर्जुन' के लिए अवॉर्ड, यूएसए में सेटल कीर्ति रेड्डी का फिल्मी सफर

    November 16, 2025 10:34 PM

    मुंबई, 16 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे होते हैं, जो कुछ ही समय में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेते हैं। 90 के दशक में ऐसा ही एक नाम 'कीर्ति रेड्डी' का था, जिन्होंने अपने करियर में कुछ ही फिल्मों में काम किया, लेकिन दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए जगह बना ली। उनकी खूबसूरती, मासूमियत और सादगी ने उन्हें लोगों के बीच खास बनाया।

अखबार में छपे एक 'शोक संदेश ने रखी 'एशेज ट्रॉफी' की नींव, दिलचस्प है ये कहानी

November 17, 2025 6:38 PM

नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। साल 1882 में ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, जहां ओवल में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड को 7 रन के करीबी अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी।

  • 'एशेज सीरीज' का वो इकलौता मुकाबला, जिसकी एक ही पारी में बने 900 से ज्यादा रन

    November 17, 2025 2:57 PM

    नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 1882-83 में हुई थी। तब से लेकर आज तक एशेज में कई रिकॉर्ड्स बने और कई टूटे। इस दौरान एक ऐसा मैच भी खेला गया, जिसकी एक ही पारी में 900 से ज्यादा रन बन गए थे।

  • बतौर हेड कोच राजस्थान रॉयल्स में कुमार संगकारा की वापसी

    November 17, 2025 12:44 PM

    नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच के रूप में श्रीलंकाई दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा की टीम में वापसी हुई है। इसी के साथ संगकारा क्रिकेट निदेशक के रूप में भी अपनी भूमिका जारी रखेंगे।

  • बर्थडे स्पेशल: पिता इस्लामिक स्कॉलर बनाना चाहते थे, यूसुफ पठान ने क्रिकेट को चुना

    November 16, 2025 8:16 PM

    नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट में यूसुफ पठान और इरफान पठान की जोड़ी बेहद लोकप्रिय है। दोनों भाइयों ने भारतीय टीम को कई मैच अकेले दम तो कई एक साथ जिताए हैं। यूसुफ दाएं हाथ के स्पिनर और बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज थे, तो इरफान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे और बाएं हाथ से ही बल्लेबाजी करते थे। यूसुफ हमेशा अपनी बल्लेबाजी के लिए तो इरफान गेंदबाजी के लिए जाने गए। यूसुफ का नाम तो भारतीय क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में लिया जाता है।

November 17, 2025 7:10 PM

Chhattisgarh: धमतरी की कमार बस्ती में अधूरी सड़क से बढ़े हादसे, काम क्यों अटका? पूरा मामला

धमतरी के कमार बस्ती पिपराहीभर्री में महीनों से अधूरी सड़क निर्माण की शिकायतदो किलोमीटर लंबे मार्ग पर ठेकेदार सिर्फ गिट्टी डालकर काम छोड़ गयाग्रामीणों का आरोप—रोजाना फिसलने और गिरने से लोगों के घायल होने की घटनाएँग्रामीणों ने सड़क निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की#modi #bjp #chhattisgarh