एंटीबायोटिक के अंधाधुंध इस्तेमाल पर आईसीएमआर के महानिदेशक ने दी चेतावनी, लोगों से की ये जरूरी अपील
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार को अपने कार्यक्रम 'मन की बात' में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की रिपोर्ट का जिक्र किया था और कहा था कि निमोनिया और यूटीआई जैसी बीमारियों पर अब एंटीबायोटिक अप्रभावी हो रही हैं।