भारत का एयर पैसेंजर ट्रैफिक चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बढ़कर 202 मिलियन हुआ
नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। भारत का कुल एयर पैसेंजर ट्रैफिक चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सालाना आधार पर 2.6 प्रतिशत की तेजी के साथ बढ़ते हुए 202 मिलियन हो गया है। जो कि एक वर्ष पहले की अवधि में 197 मिलियन दर्ज किया गया था। यह जानकारी बुधवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई।