समृद्धि की राह दिखा रही योगी सरकार की नंदिनी कृषक समृद्धि योजना
गोरखपुर, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। योगी सरकार की नंदिनी कृषक समृद्धि योजना गोसंवर्धन के साथ इसके लाभार्थी कृषक-पशुपालक को समृद्धि की राह दिखा रही है। पिपराइच ब्लॉक के बहरामपुर की इंदु सिंह ने इस योजना से जुड़कर सफलता की नई कहानी लिख दी है।